गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के गोड़ी गांव में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया, जब 440 वोल्टेज का जर्जर बिजली का तार अचानक किसान लालबाबू शर्मा के पोखरे में गिर गया। इससे पोखरे में पाली गई सैकड़ों मछलियां मौके पर ही मर गईं, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
मछली पालक लालबाबू शर्मा ने बताया कि उन्होंने जून माह में 24 हजार रुपए की लागत से मछलियों का बच्चा डालकर पालन शुरू किया था। अब मछलियां बिकने लायक तैयार थीं कि यह हादसा हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि खैराबारी विद्युत उपकेंद्र की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने कहा, अगर समय पर जर्जर तारों की मरम्मत कर दी जाती, तो यह नुकसान नहीं होता। संयोग अच्छा रहा कि रात का समय था, वरना किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शर्मा ने बताया कि उन्होंने हल्के के लेखपाल और विद्युत विभाग को सूचना दे दी है।
लेखपाल रामकृत ने बताया कि घटना की सूचना मिल गई है, मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और नियमानुसार किसान को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि गांव में पुराने और जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
#GhazipurNews #Bhanwarkol #GodhiVillage #ElectricWireAccident #FishFarmDamage #LalbabuSharma #UPElectricityDepartment #FarmerLoss #Fishery #CompensationDemand
