मुहम्मदाबाद। क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत पुलिस की पाठशाला/चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं व महिलाओं को साइबर सुरक्षा, Women Power Line–1090, महिला हेल्पलाइन–181, आपातकालीन सेवा–112 तथा सीएम हेल्पलाइन–1076 सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने जागरूकता पम्पलेट वितरित कर छात्राओं को सतर्क रहने व किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करने की अपील की।
