

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने मीरगंज रेलवे क्रॉसिंग काली माता मंदिर के पास से अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को चोरी के माल व अवैध असलहा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0-315/2025 धारा-303(2) बीएनएस से सम्बन्धित हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल ₹75,000 नगद, दो तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
बरामदगी विवरण:
पुष्पेन्द्र आदिवासी पुत्र भारत सिंह आदिवासी निवासी पठादा थाना ईशानगर, जनपद छतरपुर (म.प्र.) – ₹30,150 नगद, एक तमंचा व एक कारतूस
नत्थु आदिवासी पुत्र जालम आदिवासी निवासी बगौता, थाना सिविल लाइन, जनपद छतरपुर (म.प्र.) – ₹18,800 नगद, एक तमंचा व एक कारतूस
शाहिल आदिवासी पुत्र गनेश आदिवासी निवासी पठादा, थाना ईशानगर, जनपद छतरपुर (म.प्र.) – ₹21,200 नगद
बाल अपचारी दीपराज आदिवासी पुत्र पुष्पेन्द्र आदिवासी निवासी पठादा, थाना ईशानगर, जनपद छतरपुर (म.प्र.)
बरामद असलहों के संबंध में मु0अ0सं0-322/2025 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपराधिक इतिहास:
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों—छतरपुर, दामोह, पन्ना व खजुराहो—में चोरी, मारपीट व अन्य अपराधों से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक श्री राम सजन नगर मय टीम, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर।