
*गाजीपुर*। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बथोर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 325.400 किमी पर शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। दिवाली पर दिल्ली से पटना जा रहे स्कॉर्पियो(BR01FN0422) सवार आगे चल रहे ट्रक से दो बार टकराकर पलट गई। इस हादसे से में चालक बाल बाल बच गया वहीं गाड़ी में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो की गति अत्यधिक तेज होने के कारण इस घटना का घटित होना माना जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार दिल्ली से पटना जा रहे थे जिसमें गाड़ी हिमांशु कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी दलदल थाना राजधनवार जिला गिरिडीह झारखंड चल रहा था। जो हादसे में बाल बाल बच गया टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया है। वही स्कॉर्पियो में बैठे राकेश कुमार पुत्र स्व.बृज किशोर प्रसाद(48) निवासी सी24 महात्मा गांधी रोड कोलकाता पश्चिम बंगाल एवं विनीत सिंह (दोनों पैर से विकलांग) पुत्र स्व. चंद्र सिंह निवासी (38) दानापुर पटना बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दोनों लोगों के सर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की सहायता गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और चिकित्सा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज में इलाज करने वाले इमरजेंसी मेडिकल डॉक्टर अभिनव आनंद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दोनों मरीजों की हालत नाजुक है जिनको बेहतर उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर बीएचयू रेफर किया जा रहा है। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि राकेश कुमार की पत्नी तानिया कुमार को घटना के बाबत जानकारी दे दी गई है वही हाइड्रा क्रेन से गाड़ी को उठाकर आवागमन बहाल कर दिया गया है। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी राजू दिवाकर ने बताया कि घायलों को इलाज हेतु पुलिस के सहयोग से अस्पताल भेजवाया गया है। अन्य आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है।

