Ghazipur news: पत्रकार प्रवीण राय की दादी गिरिजा देवी 95 बर्ष की उम्र में निधन

On: Friday, October 17, 2025 7:14 PM


गाजीपुर।  जनपद के दैनिक हिंदुस्तान  समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रभारी प्रवीण राय की दादी गिरिजा देवी उम्र 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।वे कुछ महीने से  बिमार चल रही थीं। उनके निधन की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित इलाके के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार जगत से जुडे लोगों में शोक की लहर फैल गई । उनका  अंतिम दाहसंस्कार आज शुक्रवार को‌ गाजीपुर स्थित शमशान घाट पर किया गया। शव यात्रा में काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं, पत्रकार शामिल रहे। मुखाग्नि उनके पति अरूण राय ने दी। मुखाग्नि देते ही सबके आखें नम हो गई। शव यात्रा में मनीष सिंह, अभिषेक सिंह ,रानू पांडे, गिरि बाबा ,मैनुद्दीन खान, पंकज पांडेय, दयाशंकर राय, नरेंद्र पांन्डेय समेत बडी संख्या में  जनपदवासी मौजूद रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp