
गाजीपुर। आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आगामी डाला छठ पर्व के दृष्टिगत थाना जमानियाँ क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न घाटों — चक्का बांध घाट, बलुआ घाट आदि — का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान द्वारा संबंधित अधिकारियों को शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा त्योहार को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जमानियाँ, क्षेत्राधिकारी जमानियाँ सहित संबंधित थाना प्रभारीगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
">







