गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 340.100 किमी पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। स्कार्पियो सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक डाला छठ के पर्व पर दिल्ली से बिहार जा रही स्कार्पियो (DL12CR3349) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की चैनल नंबर 340 के करीब बृहस्पतिवार को दोपहर 2 के करीब अत्यधिक तेज गति के कारण एक्सप्रेसवे पर लगे रेलिंग को तोड़कर नीचे जा गिरी।स्कॉर्पियो में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गया।स्कॉर्पियो में कुल सात लोग सवार थे जिसमें मंगल कुमार पुत्र त्रिभुनन्दन कुमार (32) निवासी कुड़वासा थाना बल्दौर जनपद खगड़िया बिहार,गौतम ठाकुर पुत्र त्रिभुनंदन(40)निवासी कुड़वासा थाना बल्दौर जिला खगड़िया,स्कार्पियो चालक प्रमोद कुमार पुत्र श्रीसुमन कुमार गुप्ता (35) समेत सभी सुरक्षित बच गए। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के एक्सप्रेसवे से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे हैं मजदूर और किसान घटना स्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियो में सवार लोगों को बाहर निकाला । दुर्घटना की सूचना पर यूपीडा की सहायता गाड़ी, मच्छटी चौकी इंचार्ज श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और दुर्घटना के बाबत जानकारी ली। यूपीडा के आजमगढ़ सर्किल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी भरत यादव ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के नीचे गिरने की घटना में एक महिला को चोटें आई है बाकी सवार बाल बाल बच गए हैं घायल को इलाज के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद एंबुलेंस से भेजा गया है।







