
">
भांवरकोल। आगामी छठ महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुडेसर गांव में ग्रामीणों ने सूर्य उपासना के इस पर्व के लिए घाटों की साफ-सफाई और बेदी बनाना शुरू कर दिया है।

ग्राम सभा कुडेसर के प्रत्याशी संदीप राय ने बताया कि ग्रामीण श्रद्धा और उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं। घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं ताकि व्रतधारी महिलाओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर जुटते हैं






