गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस द्वारा एक शातिर गौतस्कर को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा बोलेरो मैक्सी ट्रक (UP83AT1425) में चार जीवित गोवंश (एक गाय व तीन बछड़े) बरामद किए गए, जिन्हें वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भांवरकोल मय हमराह रात्रि गश्त पर बलिया बॉर्डर के पास थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम रसूलपुर के पास पुलिस ने घेरा-बंदी की। बोलेरो ट्रक को रोकने पर चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया, परंतु रास्ता न होने से गाड़ी झाड़ियों में फँस गई। आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने पर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जो उ0नि0 सतेन्द्र सिंह के कनपटी के समीप से होकर निकल गई, जिससे वे बाल-बाल बच गए।
आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त प्रशांत कुमार कठेरिया उर्फ गगन पुत्र श्याम सिंह, निवासी ग्राम परशूपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा (उम्र 30 वर्ष) के दाहिने पैर में गोली लग गई। मौके से तमंचा, कारतूस व गोवंश सहित बोलेरो वाहन बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी गोड़उर, भांवरकोल में उपचार हेतु भेजा गया। घटना के संबंध में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
नाम: प्रशांत कुमार कठेरिया उर्फ गगन
पिता का नाम: श्याम सिंह
निवासी: ग्राम परशूपुरा, थाना बकेवर, जनपद इटावा (उ.प्र.)
आपराधिक इतिहास:
1. मु0अ0सं0-311/21 धारा- 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11(1)d पशु क्रूरता अधिनियम, थाना फुलपुर, प्रयागराज
2. मु0अ0सं0-361/24 धारा- 3/5ए/8 गो0नि0अधि0, थाना नरही, बलिया
3. मु0अ0सं0-367/22 धारा- 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना लोनी कटरा, बाराबंकी
4. मु0अ0सं0-152/24 धारा- 3/5ए/8 गो0नि0अधि0, 3/25 आर्म्स एक्ट, 120बी/307 भा.दं.सं., थाना मुगराबादशाहपुर, जौनपुर
5. मु0अ0सं0-170/25 धारा- 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना मुगराबादशाहपुर, जौनपुर
6. मु0अ0सं0-14/21 धारा- 3/5ए/8 गो0नि0अधि0, थाना लंका, वाराणसी
7. मु0अ0सं0-306/22 धारा- 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना अलीनगर, चंदौली
8. मु0अ0सं0-306/22 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम, थाना अलीनगर, चंदौली
9. मु0अ0सं0-308/23 धारा- 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना अलीनगर, चंदौली
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः
1. थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय मय हमराह थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर
2. उ0नि0 सतेन्द्र कुमार मय हमराह थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर







