
क्षेत्र का नाम किया रोशन, बेटियों के लिए बनी प्रेरणा
भांवरकोल थाना क्षेत्र के जसदेवपुर गांव की प्रतिभाशाली बेटी सुमन कुमारी, पत्नी शैलेश पटेल (आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर) ने मिस बिहार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व बेस्ट एक्टिंग अवार्ड जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
उनकी इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके गांव आगमन पर ग्रामीणों ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें ढेरों शुभकामनाएं व बधाइयां दीं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा नेता प्रद्युमन (भावरकोल का सेवक) ने कहा कि “सुमन कुमारी जैसी बेटियां क्षेत्र ही नहीं, पूरे जनपद की पहचान हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि प्रतिभा को बस अवसर की जरूरत होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि सुमन कुमारी अब हजारों बेटियों की प्रेरणा बन चुकी हैं, ईश्वर उन्हें निरंतर सफलता प्रदान करे ताकि वे यूं ही अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करती रहें।
– प्रद्युमन
(युवा सोच – युवा जोश)






