
Ghazipur: भांवरकोल क्षेत्र गांव जसदेवपुर की बेटी श्रीमती सुमन कुमारी, जो आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर श्री शैलेश पटेल की पत्नी हैं, ने मिस बिहार व बेस्ट एक्टिंग अवार्ड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनके इस अद्भुत उपलब्धि के बाद जब वे अपने गांव प्रथम आगमन पर पहुंचीं, तो उनके निज निवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें, अशोक स्तंभ, मिठाई,अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाईयां दी गईं।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सुमन कुमारी आज क्षेत्र की हजारों बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। ईश्वर उन्हें और ऊँचाइयाँ प्रदान करें ताकि वे इसी तरह क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन करती रहें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से —
उषा मौर्या (जिला पंचायत सदस्य भांवरकोल प्रथम),
सुमन सिंह के पति शैलेश पटेल (RPF SI),
क्षेत्र पंचायत सदस्य जसदेवपुर कृष्णानंद कुशवाहा,
गोपाल जी राय (ठेकेदार),
डॉ. हरिश्चन्द्र मौर्य,
रामजी राम,
विनोद विश्वास,
आशीष कुशवाहा (अध्यक्ष – पहला कदम सेवा संगठन भदौरा सकोहां),
बिट्टू एंटोनी, सुधीर मौर्य, शिवानंद मौर्य, मुकेश राव, विवेक मौर्य








