Ghazipur: खानपुर थानाक्षेत्र के गदनपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो अन्य घायल हो गये। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहुरा गाँव निवासिनी विपाशा राजभर (22) पुत्री संजय राजभर स्कूटी से अपनी सहेली प्रतिमा राजभर (20) पुत्री शशिकांत राजभर निवासी गोरखा थाना खानपुर को छोड़ने उंसके गाँव जा रही थी। वही स्कूटी विपाशा के बुआ का लड़का आर्यन चला रहा था। जैसे ही वह गदनपुर गाँव के समीप पहुँचे की तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठी विपाशा ट्रैक्टर के नीचे आ गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी सहेली प्रतिमा गंभीर रूप से घायल हो गई, तो स्कूटी चालक आर्यन को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष खानपुर राजीव कुमार पांडेय ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहा से प्रतिमा की हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष खानपुर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि मामला सज्ञान में है, मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घायलों का इलाज करवाया जा रहा है।।
Ghazipur news: खानपुर ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत, दो घायल
By Rahul Patel
On: Tuesday, October 28, 2025 5:38 PM
">






