Ghazipur news: खानपुर नहर में गिरने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

On: Wednesday, October 29, 2025 4:33 PM



खानपुर।।थानाक्षेत्र के चांदपुर नहर में मोटरसाइकिल सवार युवक की गिरने से मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष खानपुर राजीव कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार खानपुर क्षेत्र के मौधा चौकी अंतर्गत चांदपुर नहर में गिरने से उनकी मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो नहर में युवक का शव देख इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर राजीव कुमार पांडेय व चौकी प्रभारी मौधा रामबाबू सिंह मौके पर पहुँच गये और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। वही नहर में छत्रिग्रस्त हालत में मिली मोटरसाइकिल के नम्बर से युवक की शिनाख्त वाराणसी जनपद के चोलापुर थानांतर्गत हरदासीपुर गाँव निवासी अखिलेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस के सूचना पर मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मौधा स्थित मामा के घर गये अखिलेश कल देर रात वापस घर लौट रहे थे सम्भवतः चांदपुर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष खानपुर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि मामला सज्ञान में है, मृतक के भाई नीरज के तहरीर पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा।।

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp