Ghazipur news: मुहम्मदाबाद में पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य घायल, बोलेरो व असलहा बरामद

On: Thursday, October 30, 2025 6:40 AM


गाजीपुर। क्रेक डाउन अभियान के तहत गुरुवार की रात स्वाट टीम और मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से एक बोलेरो गाड़ी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।

मिशन शक्ति 5.0 एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद मय टीम सलेमपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो चितबड़ागांव (बलिया) से गाजीपुर की ओर आ रही है।

सूचना पर पुलिस टीम ने रघुवरगंज मोड़ के पास बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया, जबकि उसका एक साथी मौके पर ही दबोच लिया गया। एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. आरजू कुरैशी पुत्र एकराम कुरैशी, निवासी ग्राम डुमरी, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार — घायल/गिरफ्तार

2. मु. नसीम शाह पुत्र रूस्तम शाह, निवासी ग्राम डुमरी, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार — गिरफ्तार

बरामदगी –

01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर

01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर

01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर

01 बोलेरो वाहन (चोरी की)

मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम –

प्रभारी स्वाट टीम जनपद गाजीपुर

प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद मय टीम

">

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp