Ghazipur news: पत्रकार अभिषेक राय की शिकायत पर जागा लोक निर्माण विभाग, सड़क से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू

On: Thursday, October 30, 2025 6:58 PM


गाज़ीपुर।
पत्रकार अभिषेक राय द्वारा लोक निर्माण विभाग के आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल पर की गई शिकायत का असर अब दिखने लगा है। विभाग ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बसैनिया–गोडी मार्ग पर हुए अवैध अतिक्रमण और जलभराव की समस्या को गंभीरता से लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा अपने घरों का पानी मुख्य मार्ग पर बहाया जा रहा था और कई स्थानों पर कचरा, मिट्टी आदि डालकर सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इस पर निर्माण खंड-3, लोनिनिविवो, गाज़ीपुर के अधिशासी अभियंता ने जांच कर संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दिया है।

विभागीय पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

यह कदम न केवल पत्रकारिता की सार्थकता को सिद्ध करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनता की आवाज़ जब जिम्मेदारी से उठाई जाए, तो शासन-प्रशासन तक उसकी गूंज अवश्य पहुँचती है।

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp