नंदगंज (गाजीपुर): नंदगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुर मार्केट में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के पास सड़क पर शराब पीने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। शराबी सड़क किनारे दोपहिया वाहन खड़ा कर शराब पीते हैं, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम सड़क पर शराब पीने से गाँव के बच्चों और युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराज़गी जताई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकानों के महज कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन इसके बावजूद शराब पीने वालों में पुलिस का कोई डर नहीं दिखता। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से इस स्थिति को सुधारने की मांग की है।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस अव्यवस्था पर कब और क्या कार्रवाई करता है, या फिर मौन बना रहता है।







