Ghazipur news: मुहम्मदाबाद हाटा गांव में प्राचीन शिव मंदिर में मूर्तियों की स्थापना से पूर्व भव्य शोभायात्रा, तीन दिवसीय पूजा प्रारंभ

On: Saturday, November 1, 2025 7:52 PM



मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर)। हाटा गांव स्थित मंगई नदी किनारे प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार व नव-निर्माण के उपलक्ष्य में शनिवार को भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय और हनुमान जी की मूर्तियों का भव्य शोभायात्रा के साथ ग्राम भ्रमण कराया गया। गाजे-बाजे और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच गांव की गलियां भक्तिमय हो उठीं।

गांव के महिला, पुरुष एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर शोभायात्रा में हिस्सा लिया। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भ्रमण के उपरांत मूर्तियों को पुनः मंगई नदी किनारे नव-निर्मित शिव मंदिर में स्थापित किया गया। मंदिर परिसर में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीन दिवसीय पूजा-अर्चना का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के आयोजन में अरुण राय, विशाल राय, अश्वनी राय, पिंटू यादव, रोहित राय, अजीत वर्मा, अशोक कुशवाहा, भरत कुमार, श्रवण पटेल, अंकित पटेल, मिंटू राय, राममूरत यादव, छोटन राय सहित अनेक ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही।

भक्तों ने मंदिर स्थापना को गांव के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का ऐतिहासिक क्षण बताया। पूरे क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर उत्सव का माहौल है।

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp