Ghazipur news: भांवरकोल ब्लॉक में स्व. कृष्णानंद राय की प्रतिमा का अनावरण, स्मृति सभागार का हुआ लोकार्पण

On: Sunday, November 2, 2025 7:40 PM

">

भांवरकोल, गाजीपुर | स्थानीय ब्लाक परिसर में 2 नवंबर को स्वर्गीय कृष्ण नंद राय का मूर्ति का अनावरण एवं स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय स्मृति सभागार का उद्घाटन पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त मुख्य अतिथि द्वारा किया गया|
उन्होंने इस मौके पर विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा स्वर्गीय विधायक जी के शहादत दिवस पर उपस्थित होकर गरवान्वित महसूस करते हैं| उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं इनका शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता करईल की मिट्टी पूरे दुनिया में एक नंबर उपजाऊ है इसी मिट्टी में स्वर्गीय कृष्णानंद राय का भी जन्म हुआ था| आता ताई पिस्टल के बल पर खजाना लूटते हैं परंतु हम यह भी जानते हैं कि पिस्टल वालों की जिंदगी बहुत कम होती है समाज जो शहादत को भूल जाती है उसका इतिहास मिट जाता है वीर स्वर्गीय विधायक जी को हम तहे दिल से याद करते हैं इस क्षेत्र में विधायक जी पैदा होकर क्रूर लोगों के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया था मैं हृदय की गहराई से याद करता रहूंगा| हो |

विशिष्ट अतिथि सैयद राजा के विधायक सुशील सिंह ने स्वर्गीय विधायक जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जब उनकी शहादत हुई तो पूरा देश हिल गया था| शाहिद कृष्णानंद राय पूर्वांचल में आता ताईयो के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम किया| वह हमारे बीच नहीं है परंतु मोहम्मदाबाद के लोगों को यह बताना चाहता हूं कि भगवान के लाठी में आवाज नहीं होती है ऐसे लोगों का अंत जेल में होता है| जो कुछ बचे होंगे वह भी बच नहीं पाएंगे| उन्होंने मंच से घोषणा किया कि स्वर्गीय विधायक जी का जहां पर शहादत हुई है वहां पर हम अपनी ओर से मूर्ति लगाने का काम करेंगे|

इस मौके पर वक्ताओं मे पूरे जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र जी धानापुर ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय मंगल यादव विजय शंकर राय आदि अपना विचार व्यक्त किय| इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख आनंद राय मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह मस्त विशिष्ट अतिथि सुशील सिंह विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र जी अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं फूल के गुच्छे देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्षता ओमप्रकाश राय एवं संचालन विनोद कुमार राय द्वारा किया गया अंत में ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय एवं प्रतिनिधि मुन्ना राय ने आए हुए सम्मानित आगंतुकों का अपना आभार व्यक्त किया || इस अवसर पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार राय अपने दल बल के साथ सुरक्षा के कड़े  एवं पुख्ता इंतजाम कर रखे थे|

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp