भांवरकोल। आज शासन एवं विभागीय निर्देशों के क्रम में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत विकासखंड भांवरकोल में विभिन्न विद्यालयों में सामूहिक वंदे मातरम् गान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय मसोन में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण निर्मित हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को देशप्रेम, अनुशासन एवं आदर्श जीवन के प्रति प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।
Ghazipur news: भांवरकोल मसोन में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर हुआ सामूहिक गायन समारोह
By Rahul Patel
On: Friday, November 7, 2025 8:10 PM
">






