
भांवरकोल। ग्रामसभा कुंडेसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सत्ताप्दी वर्ष के अवसर पर चल रहे प्रमुख कार्यक्रमों में से एक घर-घर संपर्क अभियान के तहत आज स्वयंसेवकों ने गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रहित में जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने और भारतीय संस्कृति व परंपराओं को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुबेर नाथ पांडे (खंड प्रचारक, खंड मोहम्मदाबाद), आयुष पांडेय (भाजयुमो), भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, प्यारमोहन यादव, शशांक राय, विनय राय, अजित राय, आदित्य मिश्रा एवं अनूप उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
">






