गाजीपुर। अवैध तरीके से कब्जा करने और मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश सिंह पुत्र स्व. जयप्रकाश सिंह निवासी ताडीघाट थाना सुहवल, उम्र लगभग 35 वर्ष तथा प्रवीण सिंह उर्फ लव पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी बरहपुर थाना नंदगंज, उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 नवम्बर की रात लगभग तीन से चार बजे के बीच विपक्षियों द्वारा एक राय होकर वादिनी श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी स्व. शिवगोविन्द यादव, निवासी तुलसीसागर लंका थाना कोतवाली के मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस दौरान मारपीट करते हुए घरेलू सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुँचाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
वादिनी की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 859/2025 धारा 191(2), 191(3), 333, 324(5), 115(2), 127(2), 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को महराजगंज हाईवे तिराहा से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश सिंह के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें मुकदमा संख्या 13/2020 थाना सुहवल तथा मुकदमा संख्या 2096/16 थाना कोतवाली शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली समेत पुलिस बल शामिल रहा।







