गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देश के क्रम में NCRP पोर्टल पर शिकायत निस्तारण के तहत साइबर सेल गाजीपुर / साइबर हेल्प डेस्क थाना नगसर हाल्ट द्वारा वादिनी मीना देवी पत्नी मुन्ना राजभर निवासी चक महिबुल्ला भरवलिया थाना नगसर हाल्ट, गाजीपुर की ऑनलाइन साइबर हेल्प नंबर 1930 पर दर्ज शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई की गई।
">
साइबर फ्रॉड में ठगी गए ₹27,000/- की धनराशि वापस कराई गई है। यह सफलता साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता और पुलिस की त्वरित कार्यवाही का परिणाम है।







