Ghazipur news: एक माह में ही जान देकर चुकाई कमाने की इच्छा लिए दुबई जाने की कीमत, 10 दिन बाद दुबई से आ सकी लाश

On: Tuesday, December 31, 2024 9:46 PM

Ad






करंडा। थानाक्षेत्र के धरम्मरपुर स्थित करकटपुर निवासी युवक की दुबई से 10 दिनों के बाद शव आया है। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। गांव निवासी 30 वर्षीय संगम निषाद पुत्र अनिल निषाद महज एक माह पूर्व ही 16 नवंबर को दुबई के अल अज़ीज़ कंपनी में मजदूरी करने के लिए गया था। इस बीच बीते 18 दिसंबर को संगम के सीने में अचानक दर्द हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद आराम मिलता। लेकिन अगले ही दिन 19 दिसंबर की सुबह फिर से उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी। तभी से उसकी लाश वहां पड़ी थी। इधर शव को लाने के लिए परिजन लगातार प्रयास कर रहे थे और आखिरकार मौत के 10 दिन बाद अब जाकर उसका शव भारत आया। एयरपोर्ट से एम्बुलेंस से शव को उसके घर लाया गया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उसका करकटपुर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दो भाइयों में छोटा अपने पीछे पत्नी प्रियंका समेत 2 बेटियों को छोड़ गया है।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp