Ghazipur news: भांवरकोल इमली का विशाल पेड़ गिरा आवागमन बाधित, एक घायल

On: Friday, February 14, 2025 9:24 PM

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के भांवरकोल चट्टी के पास शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गाजीपुर -भरौली (NH31) मार्ग पर वर्षों पुराना इमली का पेड़ धराशाई हो गया। इमली के पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया और ट्रकों का लंबा जाम लग गया। पेड़ गिरने के दौरान ही रोड से गुजर रही एक स्कॉर्पियो भी चपेट में आ गई है जिसमें एक किशोर(लाल मोहर गोड़ निवासी भांवरकोल) बुरी तरह से घायल है जिसे परिजन इलाज हेतु मऊ के किसी निजी अस्पताल लेकर गए हैं। इस हादसे में स्कॉर्पियो(UP50AE2021) क्षतिग्रस्त हुई है और चालक बाल बाल बच गया है। स्कार्पियो चालक छांगुर यादव ने बताया कि वह भांवरकोल से प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था तभी इमली के पेड़ के चपेट में आ गया।ज्ञात हो कि भांवरकोल चट्टी पर हफ्ते में दो रोज बृहस्पतिवार और सोमवार को बाजार भी लगती है।गनीमत रही की बाजार का दिन नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। पेड़ गिरने की सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आवागमन को सुचारू बनाने में लग गए। पुलिस की सूचना पर बढ़नपुरा गांव का रहने वाला कैलाश शर्मा का पुत्र अपनी लकड़ी कटर मशीन के साथ पहुंचा और पेड़ की कटाई शुरू कर दी। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ और पुलिस बल मौजूद है। इस मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि जल्दी ही पेड़ को हटाकर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp