Ghazipur news: दिल्ली ब्लास्ट के बाद गाजीपुर में हाईअलर्ट, एसपी ने संभाली कमान

On: Monday, November 10, 2025 9:13 PM



गाजीपुर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। गाजीपुर में भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर  ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रत्याशित या अप्रिय घटना की रोकथाम के उद्देश्य से भीड़भाड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, धार्मिक स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एसपी डॉ ईरज रज़ा ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और लगातार गश्त करते रहें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल पूरी तरह तत्पर है।

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp