कासिमाबाद। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने रसड़ा मार्ग स्थित एस पैथोलॉजी मरियम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लज्जा भंग और बिना महिला स्टाफ के अल्ट्रासाउंड कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सोमवार को एसडीएम लोकेश कुमार और कोतवाल नंदकुमार तिवारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
महिला का कहना है कि वह रसड़ा रोड पाल कटरा स्थित सेंटर पर जांच कराने गई थी, जहां डॉक्टर ने बिना महिला स्टाफ के स्वयं उसके वस्त्र हटाकर जांच की, जिससे उसकी लज्जा भंग हुई। आरोप है कि डॉक्टर ने जातिगत टिप्पणी की और उसका वीडियो भी बनाया। पीड़िता ने यह भी बताया कि अन्य महिलाओं के साथ भी डॉक्टर ने इसी तरह का व्यवहार किया है।
एसडीएम लोकेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।







