Ghazipur news: भांवरकोल मां-बेटी एक हफ्ते से मौत से जूझ रहीं, बोलेरो की टक्कर में हुई थीं गंभीर रूप से घायल

On: Thursday, November 13, 2025 9:19 PM

भांवरकोल (गाजीपुर) — स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा निवासी मां और बेटी सड़क दुर्घटना के एक सप्ताह बाद भी वाराणसी के एक अस्पताल में जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह परसदा निवासी किरण यादव (45 वर्ष) पत्नी राजेश यादव अपनी 16 वर्षीय पुत्री काजल उर्फ छोटी के साथ स्कूटी से कोटवा-नारायणपुर से खरीदारी कर गांव लौट रही थीं। दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जब वे लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज, सजना के सामने से होकर परसदा संपर्क मार्ग की ओर मुड़ रही थीं, तभी गाजीपुर की ओर तेज़ रफ्तार से जा रही बोलेरो ने पीछे से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही कोमा में चली गईं, जबकि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। गांव वालों के अनुसार, एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद दोनों अब तक होश में नहीं आईं और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

स्थानीय कमलेश कुमार थाना प्रभारी ने बताया कि बोलेरो वाहन थाने में खड़ा कर लिया गया है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है; तहरीर मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp