

गाजीपुर। ज़मानियां पुलिस टीम ने अपराधियों पर कड़े प्रहार करते हुए एक शातिर वांछित गो-तस्कर को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 देसी तमंचा .315 बोर, कारतूस तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में थाना जमानिया में पंजीकृत मुकदमा संख्या 412/2025 में पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी।
बरुईन–दिलदारनगर मार्ग पर पुलिस भ्रमणशील थी, तभी एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से ज़मानियां की तरफ जाती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर चालक भागने लगा। सूचना पर नहर पुलिया दिलाचवर मोड़ के पास घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे CHC जमानियां भेजा गया।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त
सभाजीत उर्फ शालू यादव, पुत्र रामफेर यादव
निवासी — ग्राम लछी रामपुर मिर्जापुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर
बरामदगी
01 देसी तमंचा .315 बोर
01 खोखा कारतूस
02 जीवित कारतूस
01 मोटरसाइकिल
अपराधिक इतिहास
मुकदमा संख्या 120/2023 — थाना मेहनाज़पुर, आज़मगढ़
मुकदमा संख्या 77/2025 — थाना बहरियाबाद, गाजीपुर
मुकदमा संख्या 412/2025 — थाना जमानियां, गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
● प्रभारी निरीक्षक ज़मानियां प्रमोद कुमार सिंह व टीम
● चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन जमानियां व टीम






