गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के रघुबरगंज उर्फ़ विशुनपुरा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हाटा पुल के पास तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर से 13 वर्षीय बालिका सोनाली गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार समेत गांव को गहरे सदमे में डाल दिया।



जानकारी के अनुसार, सोनाली गोंड़ पुत्री बब्लू गोंड़ किसी काम से घर के बाहर निकली थी। इसी दौरान हाटा पुल के पास तेज रफ्तार डम्फर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनाली ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि मृतका के पिता बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं और परिवार आर्थिक रूप से पहले ही कमजोर है। घर पर पाँच बहनें और एक भाई हैं। हादसे के बाद घर में मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर फैल गई है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मृतका के परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की अपील की है







