
गाजीपुर । मुहम्मदाबाद बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां साझा कीं और पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया।
जश्न के दौरान मुहम्मदाबाद देहात मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, महामंत्री आनंद मोहन मिश्रा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष प्यारे मोहन यादव, भांवरकोल द्वितीय के मंडल उपाध्यक्ष विवेक सिंह कुशवाहा और मुहम्मदाबाद विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक रोहित त्रिपाठी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा।









