Ghazipur news: नोनहरा में मुठभेड़ शातिर गो-तस्कर गोली लगने से घायल तमंचा, फावड़ा और गोमांस अवशेष बरामद

On: Monday, November 17, 2025 11:42 AM



गाजीपुर:  नोनहरा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे क्रेक डाउन अभियान के तहत नोनहरा पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता मिली। गो-तस्करी में लिप्त एक शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।प्रभारी निरीक्षक नोनहरा को मुखबिर से सूचना मिली कि
ग्राम बरार के सिवान में गोमांस प्रकरण से जुड़े आरोपी छिपे हैं
और बचे हुए अवशेष को ठिकाने लगाने की तैयारी में हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम मौके की ओर बढ़ी बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
जैसे ही पुलिस टीम करीब पहुँची,
बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की,
जिसमें एक तस्कर के बाएँ पैर में गोली लगी।
घायल आरोपी को जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया।
गिरफ्तार घायल तस्कर
अतीक अहमद पुत्र हुसैन
निवासी— ग्राम लावा, थाना नोनहरा
आयु— 21 वर्ष
पुलिस ने बरामद किया
01 देशी तमंचा 315 बोर

01 खोखा कारतूस

01 फावड़ा

गोमांस अवशेष
आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 — 352/25
धारा 109(1) BNS,
3/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम
3/25 आर्म्स एक्ट
थाना— नोनहरा, जनपद गाजीपुर
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक नोनहरा पवन उपाध्याय मय टीम
चौकी प्रभारी अटवा मोड़ अजय कुमार मय टीम
पुलिस ने फरार दो अन्य तस्करों की तलाश तेज कर दी है।

">

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp