
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद इलाके की कुंडेसर गांव में वर्षों से जल निकासी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अब राहत की खबर आई है। जिला पंचायत के सानिध्य से अब नाली का निर्माण शुरू हो गया है। नाली का निर्माण शुरू होते लोगों ने राहत की सांस ली। यह नाली में रोड स्थित बम कटरा से राहुल पटेल के दरवाजे से आगे तक जा रही है। परती पर स्थित बस्ती में नाली के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कयोंकि जल निकासी का इंतजाम न होने से कई वर्षो से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश थे। नाली का निर्माण न होने से घरों के नाबदान का पानी मुख्य खड़ंजा पर फैल रहा था। पानी जमा होने से कई खड़जा और गड्ढों में गंदा पानी एकत्र होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा था। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से मांग किया। मोहल्ले वासी मनोज पटेल ने बताया कि नाली का निर्माण होती लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया। क्योंकि कुंडेसर का परती पर स्थित बस्ती जल निकासी की गंभीर समस्या से जूझ रही थी। सबसे अधिक दिक्कत बरसात के दिनों में होती थी। गांव के जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया से यह हाल हो रहा था। वहीं ग्रामीण अखिलेश पाल, संजीव पटेल, पुनित, बिमलेश, हनुमान, कमलेश, पंकज यादव,दिनदयाय, अवधेश समेत अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।







