">

गाजीपुर। पुलिस विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस, कई थाना प्रभारी इधर से उधर, गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर कई थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जमानिया कोतवाल रहे प्रमोद कुमार सिंह को मुहम्मदाबाद कोतवाली का नया कोतवाल बनाया गया है। अन्य कोतवालों एवं प्रभारी की संलग्न सूची दी जा रही है







