Ghazipur news: भांवरकोल पखनपुरा में कब्रिस्तान की गिरी दीवार, 5 वर्षीय मासूम की मौत, एक घायल

On: Wednesday, February 19, 2025 10:27 AM



*ब्यूरो रिपोर्ट

*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुर गांव में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कब्रिस्तान के मुख्य दरवाजे पर लगे गेट को पड़कर खेल रहे बच्चों के ऊपर गेट सहित दीवाल भर-भराकर गिरी जिसमें दबकर एक बच्ची की मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मकामी थाना क्षेत्र के पखनपुर गांव के बनवासी टोली के बच्चे कब्रिस्तान की दीवाल के पास गेट पर रोज की भांति मंगलवार की शाम 5 के करीब खेल रहे थे। दीवाल की चपेट में आकर सुरेंद्र वनवासी/मुसहर की 5 वर्षीय पुत्री चंदा की इलाज के दौरान मौत हो गई तथा गुड़िया (4) पुत्री स्व. श्याम बिहारी बनवासी/मुसहर घायल हो गई। घायल का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में चल रहा है अत्यंत ज्यादा घायल होने पर गुड़िया को 18 से अधिक टांके लगाए गए हैं। वहीं मृतक चंदा का शव मर्चरी हाउस में रखा है। छात्र नेता प्रदुमन सिंह राजन ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने घायल के इलाज में पूरी ताकत झोकी। ग्राम प्रधान पखनपुरा जुबेर अहमद ने बताया कि यह घटना सही है घटना शाम को कब्रिस्तान की दीवार के पास खेलते समय हुई है।परिवार की मदद के लिए प्रयास करूंगा।
थाना पदाधिकारी भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp