
बलिया। नगरा–रसड़ा मार्ग स्थित सोनापाली मोड़ पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे तक उड़ गए, लेकिन एयरबैग खुल जाने से कार में सवार तीनों युवक सुरक्षित बच गए।
कार पर भाजपा का झंडा और भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष का स्टीकर लगा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के युसुफपुर मुहम्मदाबाद निवासी उपेंद्र चौधरी (35), विनय चौधरी (21) और अविनाश चौधरी (28) क्रेटा कार से रसड़ा से नगरा की ओर जा रहे थे। सोनापाली मोड़ के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसा इतना तेज था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि सोनापाली मोड़ दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन गया है। मात्र एक सप्ताह में यह तीसरा हादसा है। सूचना पर पहुँची नगरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है






