
भाँवरकोल। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक भाँवरकोल में क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 100 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विज्ञान से जुड़े कई रोचक चरणों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 100 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 छात्रों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी श्री रवींद्र सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा—
“राष्ट्रीय अविष्कार अभियान बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों में रचनात्मकता, तार्किक सोच और समस्या समाधान क्षमता को बढ़ावा देते हैं। हम बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”
प्रतियोगिता को सफल बनाने में एआरपीसी अमित राय, नसीम अंसारी, राहुल अग्रवाल, मु. आलिम हुसैन, नीरज राय, रविशंकर राय, त्रिपुरारी यादव, प्रीतू रंजन राय, पंकज पाण्डेय, राकेश यादव, रीतू राय, ममता यादव सहित कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आयोजन बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ।







