भांवरकोल। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पखनपुरा में एक ऐतिहासिक और उत्सवपूर्ण अवसर पर इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद सिद्दीकी का सीआरपीएफ से रिटायरमेंट के बाद भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इंस्पेक्टर सिद्दीकी को फूल माला पहनाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद सिद्दीकी के स्वागत में पखनपूरा के प्रधान जुबेर अहमद, पूर्व प्रधान नदीम सिद्दीकी, जिला पंचायत प्रत्याशी पप्पू खान,हैदर, अफजाल, फैज अहमद, राजू सिद्दीक़ी, दिलशाद सिद्दीकी, सुहैल सिद्दीकी सूबेदार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। इंस्पेक्टर सिद्दीकी के सरल, विनम्र और मृदुभाषी स्वभाव की सभी ने प्रशंसा की। लोगों ने बताया कि उन्होंने हमेशा समाज सेवा की तरफ दो कदम बढ़ाया है। और आगे भी लोगों ने यह उम्मीद जताई कि हमेशा समर्पित होकर समाजसेवी के रूप में कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर आह्लादित होते हुए सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर सिद्दीकी ने कहा कि मैं देश सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहा हूं । अपने जीवन के अगले चरण में भी समाज सेवा के लिए समर्पित रहूंगा। उन्होंने अपने परिवार, समाज और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।







