ब्यूरो रिपोर्ट
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव पतार रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व तरफ अप रेलवे ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर ताजपुर गांव निवासी सुनील राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ताजपुर की मौके पर मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पतार गांव के स्थित रेलवे क्रॉसिंग से लगभग दो सौ मीटर पूरब घर से गुस्से में भागा युवक सुनील राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी ताजपुर, बलिया से दिल्ली को जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया।
ट्रेन से कटकर युवक की करने की सूचना पर करीमुद्दीनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उपस्थित लोगों से युवक की पहचान कराई। उपस्थित लोगों ने युवक की पहचान सुनील राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में किया। पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई। लोगों ने बताया कि किसी बात से घर वालों से अनुबंध होने के बाद वह भाग कर रेलवे ट्रैक के तरफ आया इसके बाद यह हादसा हो गया।