Ghazipur news: मुहम्मदाबाद जुआ खेल रहे 15 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता

On: Sunday, March 9, 2025 4:47 PM
---Advertisement---

मुहम्मदाबाद में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 15 गिरफ्तार, नकदी और सामान बरामद

मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने कस्बे के जफरपुरा मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डे पर छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नवनिर्मित मकान में अवैध जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और छापेमारी की, जहां कई लोग जुआ खेलते हुए पाए गए।

पुलिस ने मौके से 30,460 रुपये नगद, लकी ड्रॉ टिकट, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कलम और दफ्ती बरामद किए। गिरफ्तार किए गए लोगों में जफरपुरा, दिलदारनगर, शाहनिंदा, भट्टी मोहल्ला, यूसुफपुर, अदिलाबाद और अग्रवाल टोली सहित विभिन्न स्थानों के निवासी शामिल हैं।

आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 78/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर और व0उ0नि0 लाल बहादुर सिंह समेत पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा, जिससे अपराधियों पर लगाम कसी जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp