Ghazipur news: पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में पशु तस्कर गिरफ्तार,वाहन से चोरी की दो भैंस बरामद

On: Friday, March 21, 2025 8:11 AM
---Advertisement---



गाजीपुर। थाना बिरनो व थाना मरदह पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय  शातिर पशु तश्कर/पशु चोर को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय खोखा बरामद कर लिया।
बताया गया कि मुखबिर द्वारा दी गयी पशु चोरों की सूचना पर चौकी प्रभारी मटेहू थाना मरदह उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव मय टीम द्वारा दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूँछताछ की गयी‌‌ पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने चोरी की दो भैंसों को थाना बिरनो क्षेत्र के ग्राम मीरपुर नहर किनारे खाली जमीन में खड़ी मालवाहक मैजिक वाहन मे होने की बात बतायी। उसमें से एक व्यक्ति के निशादेही पर चोरी की दो भैंस मय मैजिक मालवाहक वाहन बरामद किया गया। दौराने बरामदगी एक अभियुक्त निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू पुत्र मुमताज अहमद निवासी ग्राम सरार उर्फ हैदरगंज थाना मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा पुलिस को अचानक धक्का दे दिया और मैजिक के दरवाजे के पास सीट के नीचे से तमन्चा निकालकर पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी फायर किया जिससे बदमाश के बायें पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरनों भेजा गया। मौके से एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू पुत्र मुमताज अहमद नि0 ग्राम सरार उर्फ हैदरगंज थाना मरदह जनपद गाजीपुर पर एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार मय हमराह थाना बिरनो गाजीपुर, उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी भड़सर थाना बिरनो गाजीपुर, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी मटेहू मय टीम थाना मरदह गाजीपुर व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव मय टीम थाना मरदह गाजीपुर शामिल रहे।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp