गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा आज एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। उन्होंने एक साथ 344 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए इनमें हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल शामिल है। इस बड़े फेरबदल में जिले के विभिन्न थाने में तैनात कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई है। सूत्रों के अनुसार जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है
एक महत्वपूर्ण नियत के तहत जो पुलिसकर्मी एक ही स्थान पर दो सालों से अधिक समय तैनात थे , उन्हें नए स्थानों पर भेजा गया इतनी बड़ी संख्या में एक साथ तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।
सूत्रों के माने तो आगे भी कुछ थानाध्यक्षों का कार्यक्षेत्र बदला जा सकता है
