Ghazipur news: 14 वर्षों के जनता के संघर्ष का परिणाम है अब तक का सबसे कम दर पर टैक्स स्लैब का अंतिम प्रकाशन होना: शम्मी

On: Wednesday, March 26, 2025 5:16 PM
---Advertisement---


गाजीपुर। समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने आपत्ति निस्तारण के बाद स्वकर की दरों के अंतिम प्रकाशन में दिए गए दरों को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसको जनता के संघर्षों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि आपत्ति निस्तारण के आखिरी दिन जो सुझाव जनहित में टैक्स को लेकर आपत्ति के रूप में दर्ज कराया गया था, लगभग वही दर अंतिम प्रकाशन में दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि जो टैक्स छ: गुना कमर्शियल के रूप में लिया जाता था, वह अब दोगुना कर दिया गया है। जो रेजिडेंशियल टैक्स 90 पैसे से 45 पैसे तक हुआ था, अब वह 30 पैसे के दर से जनता से हाउस टैक्स के रूप में लिया जाएगा।
शम्मी सिंह ने कहा कि यह दर जन सामान्य को देने की स्थिति में रहेगी। उन ऊपर भारी टैक्स का बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो चुनावी जुमले के रूप में स्वकर आधा किया गया था, उसकी वजह से अब तक जिन सम्मानित नागरिकों ने ज्यादा टैक्स जमा किया है, उसको भी नगर पालिका परिषद द्वारा पॉलिसी बनाकर समायोजित किया जाना आवश्यक है। जिनका भी टैक्स ज्यादा जमा है, उसको एडवांस टैक्स मानते हुए आने वाले सालों में समायोजित किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स के नाम पर ज्यादा पैसा जो वसूला गया है, अगर उसका समायोजन नहीं हुआ तो हम वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यह जो अंतिम प्रकाशन हुआ है, अगर इसमें भी किसी प्रकार की छेड़छाड़ हुई तो हम सभी मिलकर नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी करके अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp