
*गाजीपुर*।मुहम्मदाबाद तहसील प्रशासन ने मंगलवार को को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए भांवरकोल थाना क्षेत्र के दोनपाह में बड़ी कार्रवाई की। हाईकोर्ट के निर्देश पर चकरोड, नवीन परती और खलिहान के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया । इस दौरान पुलिस बल तैनात रही। क्षेत्रीय लेखपाल आकांक्षा यादव ने बताया की मौजा दोनपाह में स्थित आराजी नंबर 31 क्षेत्रफल 0.032 हे., आराजी नंबर 48 क्षेत्रफल 0.039 हे.,आराजी नंबर120 क्षे0.033 हे सहित अन्य आरजी सरकारी अभिलेख में चकरोड,नवीन परती, खलिहान आदि की भूमि के नाम दर्ज है।
दोनपाह गांव निवासी सुरेंद्र राय,रामजी राय ने चकरोड सहित अन्य सरकारी जमीनों पर से अवैध तरीके से किए गए कब्जे को हटाने के लिए उच्च न्यायालय प्रयागराज में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार मुहम्मदाबाद राम जी के नेतृत्व में पर पहुंची राजस्व टीम ने अतिक्रमण को हटाया।चकरोड की भूमि को ट्रैक्टर से जुताई कर करके काश्तकारों द्वारा किए गए कब्जे को हटा दिया गया।
नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में दोनपाह गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। चेताया गया कि सरकारी जमीन पर किसी तरह का अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्व टीम में तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, राजस्व निरीक्षक कंगल राम, चंद्रशेखर यादव, लेखपाल आकांक्षा यादव, राहुल कुमार, रविकांत सिंह, अमित यादव आदि शामिल रहे।
