Ghazipur news: मुहम्मदाबाद में निकाला गया भव्य श्रीराम शोभायात्रा  श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा नगर

On: Wednesday, April 2, 2025 5:38 PM
---Advertisement---

ब्यूरो रिपोर्ट राहुल पटेल


* गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर में सनातनी नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीराम शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दोपहिया यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा नगर भगवा रंग में रंगा नजर आया और “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा।

शोभायात्रा की शुरुआत नागा बाबा हनुमान मंदिर से हुई, जहां से यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। यात्रा शाहनिंदा पुलिस चौकी, सदर रोड, तहसील, फाटक, नवापुरा मोड़, पावर हाउस, लाठी मोड़, शहीद पार्क, वकील बाड़ी और ईदगाह रोड होते हुए संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ नगर में सनातनी परंपरा की भव्यता का प्रदर्शन किया।

यात्रा के दौरान भगवा ध्वजों और भक्ति संगीत से सजी इस यात्रा में सनातनी परंपरा की अद्भुत झलक देखने को मिली। आयोजन में श्रीनारायण सनातनी, डॉ. शशांक शेखर, अमित, रामजी गिरी , गोकूल , अभिषेक राय, समेत कई प्रमुख लोगों ने नेतृत्व किया। इस मौके पर सीओ चोब सिंह, तहसीलदार राम जी राम,कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर, चौकी प्रभारी शहनिदा  मय फोर्स तैनात रहे

शोभायात्रा के सफल आयोजन के बाद श्रीनारायण राय ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp