Ghazipur news: आखिरकार छात्रसंघ की मेहनत रंग लाई चालू हुआ  गोलाबाजार ट्रामा सेंटर

On: Friday, April 4, 2025 6:31 PM
---Advertisement---

गाजीपुर की सड़कों पर अब नहीं तोड़ेगी अनमोल जिंदगियां! चार साल से बंद पड़े ट्रॉमा सेंटर की सांसें आखिरकार छात्रसंघ की दहाड़ से लौट आई हैं। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं मुख्यमंत्री के सशक्त हस्तक्षेप के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी जिसका परिणाम यह हुआ कि आज 4 अप्रैल 2025 को ट्रामा सेंटर का मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर ने शुभारंभ किया।2021 में बनकर तैयार हुआ यह ट्रॉमा सेंटर, स्वास्थ्य विभाग की गहरी नींद के चलते, एक दवा गोदाम बनकर रह गया था। हर सड़क दुर्घटना के बाद, घायल मरीजों को वाराणसी की लंबी और जोखिम भरी यात्रा पर भेजा जाता था, जहां कई बार देरी के चलते अनमोल जानें दम तोड़ देती थीं।पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय  एवं प्रदुम्न सिंह राजन के नेतृत्व में, छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम संबोधित पत्रक 23 जनवरी को सौंपा था, जिसमें ट्रॉमा सेंटर की बदहाली और मरीजों की पीड़ा को उजागर किया गया।
छात्रसंघ की गर्जना ने प्रशासन की नींद तोड़ दी। उपमुख्यमंत्री के त्वरित आदेश पर, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने तत्काल संज्ञान लिया और सीएमओ को ट्रॉमा सेंटर को तुरंत चालू करने का आदेश दिया। अब, ट्रॉमा सेंटर में युद्धस्तर पर सफाई अभियान, रंगाई-पुताई और जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की गयी । दवा गोदाम को हटाकर, इसे फिर से एक अत्याधुनिक आपातकालीन चिकित्सा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यहां डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।


पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय  एवं प्रदुम्न सिंह राजन ने कहा, “यह गाजीपुर की जनता की जीत है! हमने इस जीवनरक्षक को चालू कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और आखिरकार सरकार ने हमारी मांग को मान लिया है जिसके लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव का धन्यवाद जिन्होंने इस जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता से त्वरित कार्रवाई की।”
ट्रॉमा सेंटर के जल्द शुरू होने की खबर से, गाजीपुर की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें गंभीर स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

आभार गाजीपुर टूडे

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp