Ghazipur news: भांवरकोल शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा

On: Wednesday, April 9, 2025 6:02 PM
---Advertisement---

गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने दलित युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले के आरोपी को पुलिस ने पखनपुरा एक्सप्रेस वे के पास गिरफ्तार कर उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाने के एस आई रबीन्द्र कुमार अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में वांछितों की तलाश में भ़मणशील थे। इसी बीच सूचना मिली कि थाने का एक वांछित पखनपुरा एक्सप्रेस वे पर कहीं जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक आशीष यादव पुत्र भीम यादव करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा मुसाहिब गांव का रहने वाला है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना क्षेत्र के एक गांव के युवती ने गत 7 अप्रैल को उपरोक्त युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। तबसे वह फरार चल रहा था।पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को धारा एसटी/ एससी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एस आई रबीन्द्र कुमार,हे0का0 राणाप़ताप, कांस्टे0 शुभम कुमार एवं राघवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp