Ghazipur news: एक बार फिर सुर्खियों में आया जिला कारागार, जेल बंद नौकरी माफिया विनोद गुप्ता का आडियो लीक

On: Friday, February 28, 2025 7:02 PM
---Advertisement---



गाजीपुर । जिला जेल आजकल फिर सुर्खियों में है, मामला जेल में बंद एक नटवरलाल विनोद गुप्ता से जुड़ा हुआ है, जो गाजीपुर के थाना रेवतीपुर इलाके के नगदिलपुर में श्री बख्शुबाबा एकेडमी का संचालक है,
बता दें कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदीलपुर गांव में स्थित श्री बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता ने अपने कई सहयोगियों के साथ मिलकर कई युवक और युवतियों को बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नौकरी के बदले दर्जनों युवकों से दस से पंद्रह लाख रुपये तक वसूले, जिसमें 129 पीड़ितों ने उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। यही नहीं उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया और कुछ युवकों की फर्जी ज्वाइनिंग करा दी। लेकिन बाद में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया। युवकों की तहरीर पर रेवतीपुर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद एक के बाद एक अब तक लगभग दस मुकदमे कोचिंग संचालक विनोद गुप्ता और उसके 11 सहयोगियों पर दर्ज हैं। इन मामलों में पुलिस ने विनोद गुप्ता के साथ उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें आज कई युवक, युवतियां और अभिभावक पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कार्यालय पहुंचे और शिकायत की है कि जेल में बंद विनोद गुप्ता फोन से उन्हें फोन करके प्रभावित कर रहा है, बयान बदलने का प्रलोभन दे रहा है और धमका भी रहा है, मोतिहारी के श्याम यादव ने बताया कि उसने मुझसे दो बार फोन किया और बोला कि दो लाख रुपए ले लो और बयान बदल दो बाहर आकर और पैसे दे दूंगा और नहीं तो क्या हो जाएगा। वहीं बिहार की जूली, रांची झारखंड की मीना कुमारी के साथ कई लोगों ने जेल के अंदर से फोन पर धमकी देने की बात स्वीकार की और पुलिस प्रशासन के साथ योगी जी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं ठगी के शिकार पीड़ितों ने बताया कि एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर साहब ने शिकायत ले ली है और जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp