Ghazipur news: कासिमाबाद दिनदहाड़े दबंगों का कहर: काली स्कॉर्पियो से आए लाठी-डंडों से लैस गुंडों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर बोला धावा, दुकानदार की पिटाई, वीडियो वायरल

On: Monday, April 21, 2025 11:29 PM
---Advertisement---



गाजीपुर (कासिमाबाद): जिले में दबंगई की इंतहा उस वक्त देखने को मिली जब कासिमाबाद थाना क्षेत्र के पाली चट्टी पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने सरेआम हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन गुंडों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की बेरहमी से पिटाई की और फरार हो गए। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना पाली चौराहे पर हुई, जहां मुहम्मदपुर टंडवा गांव निवासी हरेराम चौहान की इलेक्ट्रॉनिक दुकान है। बताया जा रहा है कि हरेराम का गांव के ही रामजीत यादव से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पहले भी उसे जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काली स्कॉर्पियो से उतरे हमलावर लाठी-डंडा लिए दुकान पर टूट पड़ते हैं। दुकानदार को मारते हुए वह तोड़फोड़ भी करते हैं और फिर उसी तेजी से गाड़ी में बैठकर भाग जाते हैं।

घटना के बाद से इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल है। लोगों में नाराज़गी है कि आखिर दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं हो कैसे रही हैं?

पीड़ित हरेराम की तहरीर पर कासिमाबाद पुलिस ने ग्राम प्रधानपति शेषनाथ चौहान, रामजीत यादव, अजय यादव समेत चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp