Ghazipur news: सादात दरवाजे पर सो रहे किसान की सिर में गोली मारकर हत्या, गांव में सनसनी

On: Friday, May 16, 2025 2:58 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में गुरुवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब 59 वर्षीय किसान प्रेमप्रकाश राय की दरवाजे पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी प्रतिमा राय ने शुक्रवार सुबह जब उन्हें जगाने की कोशिश की, तो पति खून से लथपथ मृत अवस्था में मिले। सिर के पास खून फैला देख वह बदहवास हो गईं और शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूचना पर सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह व एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान मृतक की पत्नी ने गांव के शैलेन्द्र राय उर्फ पीयूष राय पर हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि कुछ दिन पहले मृतक के बेटे और पीयूष राय के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें पीयूष ने जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शैलेन्द्र उर्फ पीयूष राय को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव के प्रधान सतीश तिवारी समेत सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp