गाजीपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में चचेरे भाई की ईंट से हत्या की वारदात का कोतवाली पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी रोशन बिन्द को मीरनपुर सक्का के पास से गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण:
वादी दिनेश बिन्द निवासी मुगलानीचक ने 02 दिसंबर को थाने में तहरीर दी कि उनका बड़ा भाई बहादुर बिन्द (28 वर्ष) पिकअप गाड़ी लेकर 01 दिसंबर की रात घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। अगले दिन सुबह गाँव के ही राममनोज के बगीचे में बहादुर बिन्द का शव लहूलुहान हालत में मिला, उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसकी हत्या गांव के ही रोशन बिन्द द्वारा की गई है।
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 912/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना में हत्या की पुष्टि मिलने पर मुकदमे में धारा 238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
कैसे पकड़ा गया आरोपी:
03 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का वांछित आरोपी रोशन बिन्द कहीं भागने की फिराक में है। इस पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम ने उसे मीरनपुर सक्का के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा:
आरोपी रोशन बिन्द ने स्वीकार किया कि उसने रात में गाँव के एक बाग में अपने ही सगे बड़े पिता के लड़के बहादुर बिन्द की ईंट से मारकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से उसने उसका मोबाइल तोड़ दिया और सिम फेंक दी। मोबाइल को दूर फेंककर भागने की कोशिश करते हुए वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
रोशन बिन्द पुत्र रामजतन बिन्द
निवासी – मुगलानीचक शहरी, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
आयु – करीब 23 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह व हमराह टीम
उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी व हमराह टीम
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया सेल, जनपद गाजीपुर







